कांग्रेस के कई विधायकों पर लटकी तलवार, कट सकती है टिकट

रायपुर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने लगभग अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। पिछले 2 दिनों से प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री बघेल अभी दिल्ली में हैं और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर चर्चा चल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि मौजूदा विधायकों में से कइयों की टिकट कटने वाली है।
सूत्रों के अनुसार 23 वर्तमान विधायकों की टिकट खतरे में है। इनके जीतने की संभावना कम बताई जा रही है। इसलिए सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रही है। भाजपा के तर्ज पर ही उम्मीदवारों के खिलाफ एन्टी इनकम्बेंसी रोकने ‘नए चेहरों’ पर कांग्रेस दांव खेल सकती है।
सूत्रों ने बताया कि इस सूची में अनेक ऐसे नाम भी हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री का बहुत करीबी माना जाता है। जब तक उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं हो जाती है, तरह-तरह के अटकलों की चर्चा राजनीतिक गलियारे में लाजिमी है। अब, जब उम्मीदवारों के लिए एक-एक दिन भारी पड़ रहा है, टिकट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपने 23 विधायकों की टिकट काटने जा रही है। जो पिछले चुनाव में ‘परिवर्तन की लहर’ में चुनाव जीतने में कामयाब हो गए थे। इस बार जमीनी स्तर पर इनकी स्थिति कथित तौर पर ठीक नहीं है। जिन 23 विधायकों की टिकिट कटने की संभावनाएं जताई जा रही है।
इन विधायकों की कट सकती है टिकट…
सूत्रों के अनुसार विनय जायसवाल, मनेंद्रगढ़, गुरुदयाल बंजारे, नवागढ़, शकुंतला साहू, कसडोल, चंद्रदेव राय,बिलाईगढ, राजमन बेंजाम, चित्रकोट, ममता चंद्राकर, पंडरिया, शिशुपाल शोरी, कांकेर, रश्मि सिंह, तखतपुर, प्रेमसाय टेकाम, प्रतापपुर, कुलदीप जुनेजा, रायपुर उत्तर, भुनेश्वर बघेल, डोंगरगढ़, रेखचंद जैन, जगदलपुर, वृहस्पत सिंह, रामानुजगंज, किस्मतलाल नंद, सरायपाली, प्रकाश नायक, रायगढ़, देहुती कर्मा, दंतेवाड़ा, मोहित केरकेट्टा, पाली तानखार, विनोद चंद्राकर, महासमुंद, रामपुकर सिंह,पत्थलगांव, खेलसाय सिंह, प्रेमनगर, यू डी मिंज, कुनकुरी, कुंवर निषाद, गुंडरदेही, चक्रधर सिदार, लैलूंगा की टिकट को खतरा है।