अमृत सरोवरों के तट बनेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मंच

कोरिया। आज़ादी का पर्व इस वर्ष कोरिया जिले में और अधिक सार्थक बन रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के 57 अमृत सरोवरों के तटों पर आगामी 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस संबंध में सभी संबंधित ग्राम पंचायतों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक सहभागिता, आजीविका उन्नयन और पर्यावरण संरक्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं। इन सरोवरों से नागरिकों को जहां निस्तार और सिंचाई की सुविधा मिली है, वहीं स्व-सहायता समूह की महिलाएं मत्स्य पालन जैसे कार्यों से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के विशिष्ट नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, युवा, स्कूली छात्र और आम नागरिक सहभागिता करेंगे। तिरंगा यात्रा और रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी होंगी
जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जनपद पंचायतों को इन समारोहों के अंतर्गत तिरंगा यात्रा, चित्रकला, निबंध, कविता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण जैसी गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।