रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना की समीक्षा एवं राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने हरेली तिहार के अवसर पर गोबर विक्रेताओं, स्व सहायता समूहों और गौठान समितियों को 16 करोड़ 29 लाख रुपए का भुगतान किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरेली तिहार को रोजगार और आय से जोड़ते हुए गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली के ही दिन 20 जुलाई 2020 को हुई थी। आज यह योजना अपनी सफलता के लिए एक नजीर बन चुकी है। गोधन न्याय योजना से 03 लाख 58 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ हो रहा है। 17 हजार 834 स्व-सहायता समूहों के 02 लाख 09 हजार 750 सदस्यों को इस योजना से आजीविका मिल रही है। प्रदेश में 10 हजार 327 गौठान स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 10 हजार 263 गौठानों का निर्माण पूरा हो चुका है। याने 99.38 प्रतिशत गौठानों का निर्माण हमने कर लिया है।