एनडीए गठबंधन में देश इस कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा : विधायक नेताम

कांकेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल के राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल पर विधायक नेताम ने कहा कि एनडीए गठबंधन में देश इस कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा, आने वाले समय में देशहित में बड़े फैसले लिए जाऐंगे। इस अविस्मरणीय पल और यादगार लम्हें का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला, शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।
विधायक कार्यालय “अंगना” में समर्थकों ने की आतिशबाज़ी, शपथ के बाद मनाया जश्न
केंद्रीय मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के अवसर पर विधायक कार्यालय “अंगना” में विधायक आशाराम राम के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया कार्यकर्ता इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई देते नजर आए।