खेल

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रन से हराया

दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का वनडे सीरीज में सफाया कर दिया है। टीम ने कोलंबो में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में 102 रन की बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने फिफ्टी लगाई। जबकि गेंदबाजी में शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

अफगानिस्तान से आखिरी में गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान ने 5 छक्के और 5 चौके लगाकर टीम को जिताने की कोशिश की। लेकिन उनकी फिफ्टी टीम की जीत के लिए काफी नहीं रहे।

पाकिस्तान नबंर-1 रैंक वनडे टीम बनी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहली बार वनडे सीरीज हुई। पाकिस्तान ने पहला वनडे 142 रन और दूसरा वनडे एक विकेट के करीबी अंतर से जीता था। टीम ने तीसरा वनडे 64 रन के अंतर से जीता। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 वनडे खेले गए, सभी पाकिस्तान ने जीते। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के 4 वनडे एशिया कप और वर्ल्ड कप में ही खेले गए।

अफगानिस्तान को 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान टीम ICC वनडे टीम रैंकिंग की नंबर-1 रैंक टीम बन गई है। टीम के 118 अंक हो गए। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के भी 118 पॉइंट्स ही हैं, लेकिन पॉइंट्स के कारण पाकिस्तान टॉप पर है। भारत 113 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

बाबर और रिजवान के बीच 110 रन की पार्टनरशिप

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने फखर जमान (27 रन) और इमाम उल हक (13 रन) के विकेट महज 52 के स्कोर पर गंवा दिए। यहां से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की अहम पार्टनरशिप की।

बाबर और रिजवान दोनों की फिफ्टी

बाबर आजम 60 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हुए उनकी मोहम्मद रिजवान के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप टूटी। बाबर के बाद रिजवान भी 79 बॉल पर 67 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें फरीद खान ने LBW किया। दोनों के आउट होने के बाद आगा सलमान ने 38 और मोहम्मद नवाज ने 30 रन बनाकर आखिर में स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।

बाकी बैटर्स में सउद शकील 9, शादाब खान 3 और फहीम अशरफ-शाहीन अफरीदी 2-2 रन बना सके। टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन बनाए।

अफगानिस्तान से गुलबदीन नैब और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं फजलहक फारूकी, मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला। जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।

अफगानिस्तान ने 100 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए

269 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे वनडे में शतक बनाने वाले विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज 5 रन बनाकर ही LBW हो गए। उनके बाद रियाज हसन 34, कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी 13, मोहम्मद नबी 3, राशिद खान 16, फरीद अहमद 17 और फजलहक फारूकी 6 रन ही बना सके।

मुजीब-उर-रहमान ने आखिर में 4 छक्के और 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की और पाकिस्तान को जीत के लिए इंतजार जरूर करवाया। लेकिन वह भी 64 बनाकर आउट हो गए।

शादाब ने 3 विकेट लिए

पाकिस्तान से लेग स्पिनर शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले, वहीं आगा सलमान के हिस्से एक विकेट आया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button