
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) कोरबा के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग बृज राम राठिया के लिए जीवन का एक बड़ा सहारा बनी है। पहले कच्चे और खपरैल वाले मकान में रहने वाले बृज राम को अब इस बात की खुशी है कि उन्हें छत की मरम्मत के लिए ऊपर नहीं चढ़ना पड़ेगा और न ही बारिश में टपकते पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी।
कोरबा विकासखंड के गांव गढ़उपरोड़ा के निवासी बृज राम राठिया ने बताया कि उनके पास पक्का घर बनाने के लिए पैसे नहीं थे। जब उनके बेटे के नाम पर पीएम आवास योजना के तहत राशि मिली, तो उन्होंने कुछ और पैसे मिलाकर एक नया और मजबूत घर बनवाया। यह घर अब उनकी बहू और नाती के भी काम आ रहा है।
राठिया के अनुसार, उनके गांव में ज़्यादातर घर कच्चे या खपरैल वाले हैं, जिनकी हर साल मरम्मत करनी पड़ती है। बारिश के मौसम में दीवारों के उखड़ने और छत से पानी टपकने की समस्या आम है। ऐसे में गांव में किसी का पक्का घर बन जाना बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गर्व का विषय है कि उनकी ज़िंदगी में एक पक्का घर बन गया है, जिसमें उनकी आने वाली पीढ़ियां रहेंगी।
उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने गरीबों के बारे में सोचा।