छत्तीसगढ़

सरकार गरीबों और किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही : विधायक ईश्वर साहू

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के विकासखंड साजा अंतर्गत ग्राम पंचायत सहसपुर में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा 6 मई 2025 को किए गए औचक निरीक्षण और घोषणाओं की प्रगति से ग्रामवासियों को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन, फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित ऐतिहासिक शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की घोषणाएं की थीं। 

शिविर में कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन हेतु 7 मई को ₹1.21 करोड़ की स्वीकृति दी गई है और इसकी निविदा प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि 33 केव्ही सब स्टेशन की स्थापना की प्रक्रिया प्रगतिरत है और आगामी ढाई माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, शिव व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा प्रक्रियाधीन है।

शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  ईश्वर साहू और विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ तेलधानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष  जितेंद्र कुमार साहू रहे। विधायक  साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। एसडीएम श्रीमती पिंकी मनहर ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

विधायक श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं सहसपुर आकर ग्रामीणों से संवाद किया था और उन्हीं की मांगों पर यह घोषणाएं की गई थीं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के डेढ़ साल के भीतर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की कई गारंटी योजनाओं को पूरा किया है। इनमें पहला कैबिनेट निर्णय में एक लाख आवास की स्वीकृति, किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस, ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ₹1000 मासिक भुगतान शामिल हैं।

इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र, मोची पेटी आदि का वितरण किया । 

श्री साहू ने कहा कि सरकार गरीबों और किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी उन्होंने अवलोकन किया।

शिविर में जनप्रतिनिधि, गोविंद पटेल, बलराम पटेल सरपंच चेतराम डोगरे, अपर कलेक्टर  अनिल बाजपेयी सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह सहसपुर में तीसरा समाधान शिविर था, जबकि क्लस्टर की अन्य ग्राम पंचायतों में एक-एक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button