
सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट, राज्य की 14 टीमें लेंगी हिस्सा
रायपुर। सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट 2024 में राज्य की 14 टीमें भाग ले रही है। ग्रुप ए का तीसरा तीन दिवसीय मैच 26-28 दिसंबर को रायगढ तथा सरगुजा के मध्य अंबिकापुर में खेला जा रहा है, जिसमें सरगुजा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
सरगुजा अपनी पहली पारी में 70.3 ओवरों में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, जिसमें ओम सिंह ने 60 तथा कृश चोपडा ने 46 रनों का योगदान दिया। रायगढ की ओर से सचिन चैहान ने 4 विकेट तथा सक्षम चैबे, आषीश कोरी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
रायगढ की टीम ने अपनी पहली पारी में 29 ओवरो में 10 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिये । रायगढ की ओर से आषीश कोरी ने 32 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से आयुश सिंह ने 5 विकेट प्राप्त किये।
सरगुजा अपनी दूसरी पारी में 56.3 ओवरों में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। सरगुजा की ओर से राहुल प्रधान ने 55 रन तथा अमृतांश शुक्ला ने 37 रनों का योगदान दिया। रायगढ की ओर से सचिन चौहान ने 5 विकेट तथा सक्षम चौबे, आशीष कोरी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
रायगढ ने अपनी दूसरी पारी में 53.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये। रायगढ की ओर से विकास द्विवेदी ने 84 रन बनाये। सरगुजा की ओर से आयुश सिंह ने 7 विकेट प्राप्त किये।
सरगुजा ने मैच 155 रनों से जीत लिया।
ग्रुप बी का पांचवा तीन दिवसीय मैच 26-28 दिसंबर को धमतरी तथा कांकेर के मध्य दल्ली राजहरा में खेला जा रहा है, जिसमें कांकेर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
कांकेर ने अपनी पहली पारी में 87.3 ओवरों 10 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिये हैं। कांकेर की ओर से विप्लव यादप ने 78 रन तथा षषंाक नेताम ने 46 रनों का योगदान दिया।
धमतरी की ओर से शशांक तिवारी एवं नारायण साहू ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। धमतरी ने अपनी पहली पारी में 103.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाये। धमतरी की ओर से दिवांश देव पांडे ने 109 रन तथा संदिप कुमार कोरी ने 51 रनों का योगदान दिया। कांकेर की ओर से राजा कुर्रे तथा अष्वतोश ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
कांकेर ने अपनी दूसरी पारी में 37 ओवरों में 8 विकेट खोकर 250 रन बनायें कांकेर की ओर से विप्लव यादव ने 110 रन बनाये। धमतरी के लिये दिवांश पांडे ने 3 विकेट तथा शशांक तिवारी ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुये धमतरी ने 37 ओवरों में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाये। धमतरी की ओर से संदिप कोरी ने 43 रनों का योगदान दिया। कांकेर की ओर से पवन महंत ने 4 तथा शशांक नेताम ने 3 विकेट प्राप्त किये।
ग्रुप बी का छठवां तीन दिवसीय मैच 26-28 दिसंबर को महासमुंद तथा दंतेवाडा के मध्य कांकेर में खेला गया, जिसमें दंतेवाडा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
दंतेवाडा ने अपनी पहली पारी में 46 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये। दंतेवाडा की ओर से तौफिक ने 40 तथा पार्थ षिवहरे ने 31 रनों का योगदान दिया।
महासमुंद की ओर से सुधांषु ने 5 विकेट तथा प्रशांत ने 2 विकेट प्राप्त किये।
महासमुंद ने अपनी पहली पारी में 78.2 ओवरों में 10 विकेट पर 297 रन बनाये। महासमुंद की ओर से हामिद रजा ने 78 रन, चंद्रकांत देवांगन ने 75 रन तथा कृतेश साहू ने 40 रन बनाये।
दंतेवाडा की ओर से अनुप सिंह ने 4 तथा विनय ने 3 विकेट प्राप्त किये। दंतेवाडा अपनी दूसरी पारी में 25.3 ओवरांे में 56 रनों पर आॅल आउट हो गयी। महासमुंद की ओर से सुधांषु ने 4 विकेट तथा तुशार चंद्राकर ने 3 विकेट प्राप्त किये। महासमुंद ने मैच एक पारी तथा 107 रनों से जीत लिया।
ग्रुप सी का पांचवा तीन दिवसीय मैच 26-28 दिसंबर को कवर्धा तथा नारायणपुर के मध्य कवर्धा में खेला गया, जिसमें कवर्धा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 106.4 ओवरों में 10 विकेटों के नुकसान पर 565 रन बना लिये। कवर्धा की ओर से राहुल कुमार सिंह ने 146 रन, रामनारायण पटेल ने 102 रन तथा अमन ने 77 रनों का योगदान दिया। नारायणपुर की ओर से चेतन श्रीवास ने 5 विकेट प्राप्त किये।
नारायणपुर ने अपनी पहली पारी में 71 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से यश कुमार वर्दा ने 74 रन तथा राहुल जैन ने 43 रन बनाये । कवर्धा के लिये विकास ने 3 विकेट, सूर्यकांत तिवारी एवं षिजान अली ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। नारायणपुर ने अपनी दूसरी पारी में फॅालोऑन खेलते हुये 38.4 ओवरों मे 10 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से चेतन श्रीवास ने 54 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से आकाश सिंह ने 4 विकेट तथा विकास ने 3 विकेट प्राप्त किये। कवर्धा ने मैच एक पारी तथा 241 रनों से जीत लिया।
ग्रुप सी का छठवां तीन दिवसीय मैच 26-28 दिसंबर को दुर्ग तथा बस्तर के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। जिसमें दुर्ग ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बस्तर अपनी पहली पारी में 40.3 ओवरों में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बस्तर की ओर से अनस खान ने 44 तथा संयम जैन ने 41 रन बनाये। दुर्ग की ओर से जितेष वर्मा तथा जितेष चैहान ने 4-4 विकेट लिये।
दुर्ग अपनी पहली पारी में 56.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 243 रन बनाये है। दुर्ग की ओर से अर्पित श्रीवास्तव ने 74 रन तथा आदित्य रंजन बारिक 49 रनों का योगदान दिया। बस्तर की ओर से पलाष मंडल ने 4 विकेट, उत्कर्श ठाकुर ने 3 विकेट तथा अनस खान ने 2 विकेट प्राप्त किये।
बस्तर ने अपनी दूसरी पारी में 78 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिये है। बस्तर की ओर से अनस खान ने 119 रन तथा संयम जैन ने 82 रन बनाये। दुर्ग की ओर से अभिशेक साहू ने 3 विकेट प्राप्त किये।
दुर्ग अपनी दूसरी पारी में 30.2 ओवरों में 92 रनों पर आॅल आउट हो गयी। दुर्ग की ओर से जितेष चैहान ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। बस्तर की ओर से पलाष मंडल, रुद्र प्रताप एवं आलोक राठौर ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। बस्तर ने मैच 124 रनों से लिया।
ग्रुप डी का तीसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 26-28 दिसंबर 2023 को कोरबा तथा जषपुर के मध्य बिलासपुर में खेला गया। जिसमें कोरबा ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जशपुर ने अपनी पहली पारी में 85.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 291 रन बनाये। जषपुर की ओर से हरविंदर सिंह ने 101 रना तथा सुनिल बेहरा ने 43 रनों का योगदान दिया।
कोरबा की ओर से अभिसार श्रीवास्तव ने 5 विकेट तथा दुर्गेष ने 3 विकेट प्राप्त किये। कोरबा ने अपनी पहली पारी में 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 200 रन बनाये। कोरबा की ओर से जयंत ने 56 रन तथा सुधांषु ने 48 रनों का योगदान दिया। जषपुर के लिये रीत राज ने 5 विकेट तथा नितीष यादव ने 3 विकेट लिये।
जशपुर अपनी दूसरी पारी में 46.1 ओवरों में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। जशपुर के लिये संजीव सिंह ने 46 तथा षिव ने 32 रन बनाये। वहीं कोरबा की ओर से अभिशार श्रीवास्तव ने 5 विकेट तथा सुमित अग्रवाल ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुये कोरबा अपनी दूसरी पारी में 58.3 ओवरों में 199 रन ही बना सकी। कोरबा की ओर से अभितोश कुमार ने 48 रन तथा आयुष शर्मा ने 38 रन बनाये। जषपुर की ओर से अवधेश कुमार ने 6 विकेट प्राप्त किये। जशपुर ने मैच 49 रनों से जीत लिया।