भविष्य तय करती है विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत : चिरंजीव जैन
भिलाई। छात्र व पालकों के परामर्शदाता चिरंजीवी जैन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुगदा में कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र/छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उन्होने छात्र/छात्राओं को अपनी क्षमता व रुचि के अनुरूप करियर चयन के लिए मार्ग दर्शन दिये।
उन्होने छात्र/छात्राओं को यह बताया कि 16 से 25 वर्ष की उम्र विद्यार्थियों के जीवन में विशेष स्थान रखती है और इस उम्र में की गई मेहनत ही भविष्य के जीवन के मार्ग को प्रशस्त करती है। इस कार्यक्रम में कुछ प्रेरणादायी वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। इन वीडियो में यह दिखाया गया कि अपनी दृढ़ शक्ति से समाज के निम्न तबके के परिवार के बच्चे भी आई.ए.एस., आई.पी.एस. या डॉक्टर बनकर अपने साथ-साथ अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के द्वारा करियर सम्बन्धी और आगामी परीक्षओं से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों का भी श्री जैन ने बहुत ही सुन्दर ढंग से उत्तर दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रमुख सोमेन कुंडू ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने और अपने परिवार के साथ-साथ समाज व देश का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक कौशलेन्द्र भारद्वाज तथा विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता संजीव कुमार देवांगन व अन्य व्याख्याता गणों ने भी उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।