सदन में गूंजा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा, विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा गूंजा। विपक्ष के विधायकों ने सवाल दागते हुए सरकार को जमकर घेरा। वहीं इस दौरान मामले में स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा- अगले सप्ताह भारतमाला प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा होगी। साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि, गंभीरता से सदन में प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराए जाएं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- मुझे आज सुबह 10.30 बजे जवाब दिया गया। इस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- यह परंपरा उचित नहीं, इसलिए व्यवस्था आनी चाहिए। प्रश्नकाल के पहले जवाब मिलने पर आसंदी ने नाराजगी जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा- प्रश्नों के जवाब पूरी गंभीरता से सदन में दिए जाएं।
केज कल्चर में अनियमितता का गूंजा मुद्दा
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने केज कल्चर के लिए अनुदान में अनियमितता का मामला सदन में उठाया। इस संबंध में सीएम के स्थान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, 19 लाख रुपए के गबन पर जांच की जा रही है। शिकायत के 3 दिन बाद जांच शुरू की गई। वहीं इस दौरान सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी जांच पर आपत्ति जताई है।
कार्रवाई लेकर हुई तीखी बहस
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- दोषी व्यक्ति को रिटायर होने का मौका दिया गया। धर्मजीत सिंह ने भी दोषी पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा- दोषी अधिकारी ने पत्नी के नाम पर लाभ लिया, 19 लाख रुपए पत्नी के नाम से गबन किया गया। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जांच की घोषणा करते हुए कहा कि, अगर जांच में सिद्ध होगा तो वसूली करेंगे। इस पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सदन में तीखी बहस हो गई। विपक्षी सदस्यों ने दोषी को बचाने का आरोप लगाया।