छत्तीसगढ़

महापौर की नाकामियों की सजा मजबूरन शहर की जनता भुगत रही है : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। भाजपा रायपुर शहर जिला ने सोमवार को जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल की अगुवाई में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के चार अलग अलग जोनों का घेराव किया। रायपुर शहर की जनता की तमाम मांगे ज्ञापन के रूप में नगर निगम जोन आयुक्त को सौंपी गई। भाजपा नेताओं द्वारा शीघ्र निराकरण ना होने पर जोन में तालाबंदी आंदोलन किया जाएगा।

आज शहर में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है , जगह जगह खुले गढ्ढे जानलेवा हो चुके है, स्थाई पट्टे की मांग, लचर सफाई व्यवस्था और जलभराव का शून्य निराकरण जैसी तमाम मांगो को लेकर भाजपा रायपुर शहर जिला के नेताओ, कार्यकर्ताओं, पार्षदों, छाया पार्षदों और स्थानीय नागरिकों द्वारा जोन 2 , 3 , 4 और बिरगांव में घेराव किया गया। सिविल लाइन स्थित जोन 4 में पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अन्य भाजपा नेताओ और स्थानीय नागरिकों सहित घेराव का नेतृत्व किया। बिरगांव  और जोन क्रमांक 2 में भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में जोन घेराव किया गया। जोन क्रमांक 3 में जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू के नेतृत्व में अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने मोर्चा संभाला था।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने सिविल लाइन स्थित जोन क्रमांक 4 के जोन घेराव की अगुवाई की। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की रायपुर शहर की जनता को मजबूरन एक ऐसे महापौर को झेलना पड़ रहा है जो पूरी तरह नाकामियों का पुलिंदा है। रायपुर शहर की यह दुर्दशा आज से पहले कभी नहीं हुई। जगह जगह खुले गढ्ढे हैं मगर निराकरण शून्य है। अब गढ्ढों में बारिश के पानी के भराव के कारण गंदा पानी जमा हो रहा है और डेंगू जैसी जानलेवा समस्या को जन्म दे रहे हैं। साथ ही उन गढ्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही वो अलग। आज से पहले रायपुर ने डेंगू का इतना भयावह फैलाव नही देखा था जिसके कारण ना जितने कितने लोगो की जान तक जा चुकी है और शहर का महापौर गायब है निगम अधिकारी बेसुध है।

बिरगांव निगम घेराव में जनता का आक्रोश और परिवर्तन का नजारा साफ दिखाई पड़ रहा है

बिरगांव नगर निगम घेराव में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल , पूर्व विधायक नंद कुमार साहू , पूर्व महापौर अंबिका यदु , ने घेराव की अगवानी की मुख्यवक्ता के रूप में रमेश सिंह ठाकुर  ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है की वर्तमान महापौर का कार्यकाल महापुअर रहा है साथ ही निष्क्रिय विधायक पिता पुत्र की जोड़ी से स्थानीय जनता त्रस्त है हजारों की संख्या में आपकी उपस्थिति इस नगर निगम और विधानसभा में परिवर्तन का सूत्रधार बनेगी मंच पर युवाओं द्वारा पंकज शर्मा की शराबबंदी की मांग वाली साइकल रैली वाली तस्वीर धारण की गई थी।

भाजपा ने किया नगर निगम के 4 जोनों का घेराव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वहीं जोन क्रमांक 3 के घेराव की अगवानी स्वयं जोन अध्यक्ष डॉ प्रमोद साहू ने की उन्होंने कहा की निगम प्रशासन कोमा में है वेंटिलेटर के सहारे जिंदा है जन हितैषी कार्यों का टोटा है आगामी चुनावों में कांग्रेस इसके परिणाम के लिए तैयार रहे जनता ने अपना मन बना लिया है जोन 3 के घेराव के दौरान भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव बुरी तरह जख्मी हो गए और उनके पैर की हड्डी टूट गई ।

जोन क्रमांक 2 में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल , सूर्यकांत राठौड और सुभाष अग्रवाल , तिलक पटेल सहित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता जोन घेराव करने पहुंचे जहां विभिन्न मांगो को लेकर जोन घेराव किया गया ।

इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

डेंगू के रोकथाम हेतु सुचारू क्रियान्वयन फागिंग और एंटी लार्वा का निरंतर छिड़काव ।
शहर की सड़को और गलियों में सड़क खुदाई के बाद ऐसे ही छोड़ दिया गया जिसे शीघ्र सुधारा जाए ।
शहर की बस्तियों में निवासरत परिवारों को स्थायी पट्टो की मांग ।
पूरे शहर में पसरी गंदगी का पूर्ण निराकरण किया जाए ।
पूरे शहर में मच्छरों का प्रकोप है रोज कोई ना कोई मच्छरों से संबंधित कारणों से अस्पताल पहुंच रहा है , इससे निजात दिलाने शहर को मच्छर मुक्त बनाने उचित योजना।
स्वच्छ जल की सुनियोजित व्यवस्था ।
आवारा मवेशी खास करके आवारा कुत्तों के जानलेवा झुंड का उचित निराकरण।
अमृत मिशन योजना की कछुआ चाल कार्य की गति को बढ़ाया जाए जिससे आमजन को हो रही समस्यायों से निजात मिल सके ।

भाजपा शहर जिला द्वारा किए गए 4 जोनों के घेराव में विशेष रूप से पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, लोकेश कावड़िया , महामंत्री द्वय रमेश सिंह ठाकुर, सत्यम दुवा, अम्बिका यदु,अकबर अली,  हरीश ठाकुर, सोनू सलूजा, संजय तिवारी, वंदना राठौड़, जीतेन्द्र धुरंधर, सचिन मेघानी, अनूप खेलकर, गोरेलाल नायक, होरीलाल देवांगन, रविन्द्र ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, सालिक सिंह ठाकुर,  संतोष साहू, मुकेश पंजवानी, सुनील कुकरेजा उप निगम नेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, विश्वदिनी पांडे, रोहित साहू, सुमनराम प्रजापति, ममता साहू, सीमा कंदोई, सरिता वर्मा भोलाराम साहू, ओमप्रकाश साहू, नवीन जैन, राजेश रिछारिया, रखविंदर सिंह, केहरू साहू, ओमप्रकाश देवांगन, एवज देवांगन सहित भाजपा नेताओं , कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिक घेराव करने जोन कार्यालय पहुचें |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button