राज्य सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का प्रभार बदला, रवि मित्तल बने उप सचिव सीएम सचिवालय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है. राजस्व एवं आपदा विभाग, सीजीएमएससी में बड़ा बदलाव करते हुए नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. भारतमाला घोटाले के बाद सरकार ने रजिस्ट्री की नियमों में बदलाव किया अब विभाग के सचिव को बदल दिया है. अविनाश चंपावत की जगह रीना बाबा साहब कंगाले को राजस्व एवं आपदा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
सीजी एमएससी की एमडी पद्मिनी भोई को हटाया गया
स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीदी और रीजेंट खरीदी के विवाद को देखते हुए सीजी एमएससी की एमडी पद्मिनी भोई को भी हटा दिया गया है. करोड़ों के रीजेंट सप्लाई घोटाले में मोक्षित कारपोरेशन के एचडी की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने भोई को हटाने का फैसला किया. अब उनकी जगह रितेश अग्रवाल को सीजीएमएससी का नया एमडी बनाया गया है.
रवि मित्तल का कद बढ़ा
जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल के कद को बढ़ाते हुए संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही वह संवाद के सीईओ पद पर बने रहेंगे.
जयश्री जैन को सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दीपक अग्रवाल को नियंत्रक खाद एवं औषधि प्रशासन के साथ सचिव लोक आयोग का प्रभार सौंपा गया है.
एक हफ्ते पहले हुआ था 75 अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते पहले प्रशासनिक तबादला एक्सप्रेस चली थी. एक साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया था. इनमें कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और CEO शामिल था. इस संबंध में आदेश जारी किया गया था.