आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
सक्ती। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है, एकीकृत बाल विकास परियोजना जैजैपुर, जिला सक्ती अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मुक्ता 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद के भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जैजैपुर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर पूर्ति के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदिका 10 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय सुबह 11 से शाम 5 : 30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना जैजैपुर, जिला सक्ती में बंद लिफाफा में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शासकीय अवकाश के दिन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में नियम एवं शर्त सहित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जैजैपुर से प्राप्त की जा सकती है।