टीएस सिंहदेव के घर चोरों ने बोला धावा, बेसकीमती हाथी की मूर्ति चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर में चोरी हो गई है. फिलहाल सिंह देव विदेश यात्रा में है और चोरी किस घटना की रिपोर्ट उनके मैनेजर ने अंबिकापुर थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है.
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के घर पर चोरी
शहर के कोठीघर परिसर से पीतल के हाथी की मूर्ति चोरों ने चोरी की. कोठीघर के मैनेजर राजसोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. कोठीघर परिसर के पोर्च में कई तरह की मूर्तिया है. चोर पीतल की करीब 15 किलोग्राम वजनी हाथी की मूर्ति 3 अगस्त की रात लेकर फरार हो गए.
बेसकीमती हाथी की मूर्ति चुरा ले गए चोर
कोठी घर प्राचीन पैलेस है और यहां पर कई बसें कीमती प्राचीन सामान रखे हुए हैं जिसकी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कर्मी भी रहते हैं लेकिन इसके बावजूद चोरों ने दुस्साहस करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है माना जा रहा है कि पीतल की हाथी वाली मूर्ति को कबाड़ चोरों ने पार किया होगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है क्योंकि 35 किलो का मूर्ति आसानी से चोर नहीं ले गए होंगे इसे ले जाने के लिए किसी वाहन का भी उपयोग किया गया होगा.
अंबिकापुर शहर में लगातार चोरी की घटना हो रही है और मोटरसाइकिल सहित दूसरे सामान की चोरी हो रही है. कई बार चोर घरों में भी सेंध लग रहे हैं लेकिन पुलिस का दावा है कि चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. पिछले दिनों का कबाड़ गोदाम में भी पुलिस ने छापा डाला था और माफियाओं को सख्त लहजे में चेतावनी दिया गया है कि वे चोरी का सामान न खरीदें, हालांकि इस मामले में देखना होगा कि पुलिस को कब तक सफलता मिल पाती है.