खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलसी, 1 की मौत

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम पहरिया से बड़ी खबर सामने आई है। जहां खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलस गईं। इनमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ग्राम पहरिया निवासी मृतिका लक्ष्मीन चौहान 45 वर्ष, रत्ना बाई 37 वर्ष और मनमोहिनी रात्रे 38 वर्ष खेत में काम कर रही थीं। तभी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए तीनों खेत से निकलकर घर के लिए जाने लगे। इस बीच आकाशीय बिजली गिरी, इसकी चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं और बेहोश होकर खेत में गिर पड़ीं। थोड़ी देर बाद रत्ना बाई को होश आया, तो उसने खेत में काम कर रहे व्यक्ति को आवाज लगाकर बुलाया।
इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे। यहां आने पर देखा कि लक्ष्मीन चौहान की मौत मौके हो गई है। गंभीर रूप से झुलसी रत्ना बाई और मनमोहिनी रात्रे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनमोहिनी के चेहरे, हाथ की कोहनी और कमर पर जलने का निशान है। वहीं लक्ष्मीन चौहान का पूरा शरीर झुलस गया था। आज उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा।