राजधानी में तीन पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर किया हमला, युवक ने इस तरह बचाई जान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में तीन पिटबुल डाॅग ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से कुत्तों ने युवक पर हमला किया और युवक अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते हुए कार के ऊपर चढ़ गया, वहीं कुत्ते के मालिकों ने युवक को बचाने की कोशिश भी नहीं की। घायल युवक ऑटो चालक है और रायपुर में पार्सल डिलीवरी बॉय का काम करता है। युवक का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को अस्पताल भी आसपास के लोगों ने ही पहुँचाया। घटना में युवक बुरी तरह से गंभीर है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक सलमान खान पार्सल डिलीवरी का काम करता है। रोज की तरह घटना वाले दिन भी पार्सल छोड़ने के लिए खम्हारडीह के अनुपम नगर के एन ब्लाक गया था। यहां एक घर में जैसे ही पार्सल छोड़ने के लिए घुसा वैसे ही तीन पिटबुल ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में आप देखेंगे कि तीन पिटबुल युवक पर हमला कर रहे है। इनमें से दो पिटबुल ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन एक पिटबुल डिलीवरी बॉय के पैर को पकड़े रहा। जैसे-तैसे युवक पिटबुल के दांत से अपने पैर को छुड़ाकर बाहर खड़ी एक कार के बोनट में चढ़ गया और खुद की जान बचाई। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर युवक कार की बोनट में नहीं चढ़ता तो शायद उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती थी। गनीमत रही कि युवक ने सुझबुझ दिखाते हुए कार में चढ़ाना सहीं माना, जिससे उसकी जान बच गई।