कबीरधाम में दर्दनाक सड़क हादसा : पिकअप पलटने से दो की मौत, 30 से ज्यादा घायल

कवर्धा । कबीरधाम जिले के सरोधा के पास पलानी घाट में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 14 वर्षीय उर्वशी साहू और मुखिन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
शादी की खुशियां बदली मातम में
परिजनों के अनुसार, विकासखंड लोहारा के सिंघनपुरी जंगल से साहू परिवार की बेटी की शादी के चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो पिकअप वाहनों में करीब 100 लोग सवार होकर जा रहे थे। एक वाहन में पुरुष और दूसरे में महिलाएं थीं। सरोधा के पास पलानी घाट में महिलाओं को ले जा रही पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे खेत में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालवाहक वाहन तेज गति से जा रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। वाहन में सवार अधिकतर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बचाव कार्य और घायलों का इलाज
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एंबुलेंस को जानकारी दी। कवर्धा से एंबुलेंस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी और निजी एंबुलेंस को सेवा में लगाया और गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।
उपमुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
इस हादसे की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है। सभी घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जा रहा है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसी भी घायल को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।