भाजपा से इस्तीफा देकर समर्थक दल के लिए प्रचार में जुटे मंतूराम पवार

न्युज डेस्क । भाजपा से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर मंतू राम पवार समर्थक दल के लिए प्रचार में जुटे। जगबंधु विश्वास ने कहा की परलकोट में इन दिनों स्थानीय विधायक प्रत्याशी को तवज्जो देने की मांग उठ रही है, अगर स्थानीय विधायक की बात हो तो सर्वप्रथम मंतू राम पवार का नाम पहले आता है, क्यों पूर्व में मंतू राम पवार स्थानीय विधायक रह चुके है।
बंग समाज में अपनी गहरी पैठ रखने वाले मंतू राम पवार परलकोट के प्रत्येक वर्ग समाज के लिए स्थानीय विधायक के सबसे प्रबल दावेदार है। चुनाव में इस बार मंतू राम पवार को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। बंग समाज का असली हितैषी कोई है, तो मंतू राम पवार है हर सुख दुख में मंतू राम पवार जनता के साथ खड़े है। आज जन जन की पुकार में मतू राम पवार का नाम सबसे आगे आ रहा है, सीमित संसाधन को लेकर निर्दलीय मैदान में उतरे पवार के पक्ष में इस बार भारी बहुमत है। निश्चित ही आलमारी छाप इस बार विक्रम उसेंडी, रूपसिंह पोटाई और अनूप नाग को धूल चटाने वाले है।