छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

रिश्वत लेते सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकरी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में CBI ने सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनो अधिकारी व्यापारी से 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ पकड़ा है। अधिकारियों को विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड में भी ले लिया है।

सेंट्रल जीएसटी के राजधानी स्थित कार्यालय में सीबीआई ने शुक्रवार को दबिश दी। इस दौरान CGST के अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय को व्यापारी लाल चंद अठवानी से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। CBI की टीम ने दोनों अधिकारियों को देर रात तेलीबांधा इलाके के करेंसी टावर के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। जीएसटी के अधिकारी विनय राय लाल चंद अठवानी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। शनिवार को दोनों अधिकारियों को CBI ने विशेष कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया है। सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए कई अन्य लोगों को भी तलब कर सकती है। आरोपियों की अगली पेशी 5 फरवरी को होगी।

जानकारी के अनुसार CBI एक रिश्वत के मामले की जांच कर रही है। यह मामला 31 जनवरी को दर्ज किया गया, जिसमें सीजीएसटी रायपुर के अधीक्षक भरत सिंह और उनके साथी विनय राय पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दुर्ग के मेसर्स द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के मालिक लाल चंद अठवानी से 34 लाख की रिश्वत की मांग की है। इसके आधार पर 31 जनवरी की देर रात सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और विनय राय को रंगे हाथ ₹5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। फिलहाल इस मामले के अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच जारी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दुर्ग में लालचंद अठवानी की द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के नाम से कंपनी है। यहां पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बीते 28 जनवरी को छापा मारा था। इस दौरान वहां मौजूद दस्तावजों को जब्त किया गया। दस्तावेज में कई तरह खामियां पाईं गईं है। इसके बाद सेंट्रल GST रायपुर के अधीक्षक भरत सिंह ने विनय राय के माध्यम से लाल चंद को केस निपटाने के लिए ऑफर दिया। इस दौरान कारोबारी से लाल चंद ने 34 लाख रुपए की डिमांड की गई।

सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा मांगी गई 34 लाख रुपए की रकम से परेशान कारोबारी लाल चंद ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। इसके बाद सीबीआई टीम ने GST के अधिकारियों को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। फिर उन्हें कारोबारी लाल चंद के माध्यम से वीआईपी रोड में बुलाया, जहां पैसा लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button