मुख्यमंत्री ने PM आवास हितग्राही के घर की ‘चाय पर चर्चा’, जाना पक्के मकान का सुख

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हाल ही में सूरजपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान वे विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी श्री कालीचरण के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने न केवल उनके नए पक्के मकान का अवलोकन किया, बल्कि परिवार के साथ बैठकर बेहद आत्मीयता से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कालीचरण का परिवार भावुक हो उठा।
कच्चे मकान के संघर्ष से पक्के घर के सम्मान तक
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कालीचरण से उनके पुराने दिनों के अनुभवों के बारे में पूछा। हितग्राही ने बताया कि पहले कच्चे मकान में रहते समय बरसात के दिनों में छत टपकने और सुरक्षा की हमेशा चिंता बनी रहती थी। पक्का घर मिलने से अब न केवल उनका परिवार सुरक्षित महसूस करता है, बल्कि समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है।
सरकार की प्राथमिकता: हर गरीब का अपना घर
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य केवल निर्माण करना नहीं, बल्कि गरीब परिवारों को सुरक्षा और सम्मान देना है। उन्होंने कहा:
स्थायित्व: पक्का घर परिवार के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
प्रतिबद्धता: राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबके लिए आवास’ के सपने को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है।
पारदर्शिता: यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
प्रशासन को कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने ‘अंत्योदय’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कालीचरण के परिवार को उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
















