मुख्यमंत्री ने किया शंकर पांडे की पुस्तक ’’छत्तीसगढ़ अतीत से अब तक’’ का विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पांडे द्वारा लिखित पुस्तक “छत्तीसगढ़: अतीत से अब तक” का विमोचन रायपुर स्थित अपने सरकारी आवास-कार्यालय में किया।
पुस्तक की विषय-वस्तु
मुख्यमंत्री श्री साय ने पुस्तक में छत्तीसगढ़ के इतिहास को संकलित करने के श्री पांडे के प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। श्री पांडे ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यह छत्तीसगढ़ पर केंद्रित उनकी छठवीं कृति है।
इस संग्रह में छत्तीसगढ़ के महापुरुषों, पर्यटन स्थलों, प्राचीन इतिहास, राज-परिवारों, और मंदिरों से जुड़ी जानकारियों को शामिल किया गया है। लेखक ने बताया कि पुस्तक में राज्य के सभी मुख्यमंत्री और राज्यपाल, प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम, राजनेता, और साहित्यकार सहित छत्तीसगढ़ के कई अज्ञात पहलुओं को भी उजागर किया गया है।
इस अवसर पर सुश्री प्रियंका कौशल, श्री विशाल यादव, सुश्री स्नेहा पांडे और मास्टर अंश पांडे भी मौजूद थे।
















