मुख्यमंत्री साय ने साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

रायपुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में साहू समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से औपचारिक मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें उनके नए दायित्वों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित टीम समाज के कल्याण और विकास के कार्यों को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ विधायक श्री ईश्वर साहू और श्री इंद्र कुमार साहू भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल में साहू समाज के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे, जिनमें:
उपाध्यक्ष: श्री सत्यप्रकाश साहू और श्री गिरजा साहू
अन्य पदाधिकारी: श्री नारद साहू, श्री नन्द लाल साहू और श्री चंद्रभूषण साहू
बैठक में राज्य और जिला स्तर के नवनियुक्त पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक विकास और आपसी सहयोग के विषयों पर चर्चा की।
















