मुख्यमंत्री साय ने 2 लाख छात्रों को दी 84 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार को महानदी भवन, मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में 1.98 लाख छात्रों के बैंक खातों में 84.66 करोड़ रुपए की शिष्यवृत्ति (प्री-मैट्रिक) और छात्रवृत्ति (पोस्ट-मैट्रिक) राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की।
छात्रों को वित्तीय राहत: नई भुगतान व्यवस्था
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और शिष्यवृत्ति के भुगतान की एक नई व्यवस्था लागू की गई है। इस नई पहल के तहत, अब छात्रों को जून, सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर माह में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। यह कदम छात्रों को उनकी शैक्षणिक पढ़ाई के दौरान होने वाली आर्थिक परेशानियों से राहत दिलाएगा। पहले यह राशि छात्रों को साल में एक बार, आमतौर पर दिसंबर और फरवरी-मार्च में दी जाती थी।
जारी की गई राशि का विवरण
प्रमुख सचिव बोरा के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा आज आश्रमों-छात्रावासों में रहने वाले 1 लाख 86 हजार 50 विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति की दूसरी किश्त के रूप में 79 करोड़ 27 लाख रुपए और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के 12 हजार 142 विद्यार्थियों को 5 करोड़ 38 लाख 81 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।
पहले चरण का ऑनलाइन भुगतान
उन्होंने आगे जानकारी दी कि विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति और छात्रवृत्ति का ऑनलाइन भुगतान पहली बार मुख्यमंत्री द्वारा 10 जून 2025 को शुरू किया गया था। यह एक अभिनव पहल थी जिसमें शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही राज्य के सभी प्री-मैट्रिक छात्रावासों और आश्रमों के लिए शिष्यवृत्ति की पहली किश्त के रूप में 77 करोड़ रुपए और पोस्ट-मैट्रिक छात्रावासों में पढ़ रहे छात्रों को भोजन सहायता की पहली किश्त के रूप में 8.93 करोड़ रुपए, यानी कुल 85 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। इसके अलावा, दूसरे चरण में 17 जून 2025 को 8370 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के 6.2 करोड़ रुपए का ऑनलाइन अंतरण किया गया था।