छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का किया शुभारंभ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान, उन्होंने रायपुर और अन्य शहरी निकायों के लिए घर-घर कचरा इकट्ठा करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने खुद झाड़ू उठाकर परिसर की सफाई की और लोगों को सफाई के महत्व का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।

विभिन्न स्टालों का अवलोकन और महिला सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का दौरा किया। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से बात करके उनके काम-धंधे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, और कचरा प्रबंधन से जुड़े मॉडलों का भी निरीक्षण किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ‘खुशियों का ठेला’ कार्यक्रम के तहत महिला विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई साउंड बॉक्स डिवाइस दिए, जिससे उन्हें ऑनलाइन लेनदेन में सुविधा मिल सके।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button