मुख्यमंत्री साय ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के बीच किसानों से की मुलाकात, खरीदी पर हुई बचत जानी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के दौरान आज अचानक देवपुरी स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम का दौरा किया। श्री साय ने वहां मौजूद किसानों के साथ गर्मजोशी से बातचीत की, उनकी प्रतिक्रियाएं लीं और जीएसटी दरों में कटौती के बाद उन्हें खरीदी में हुई बचत के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री साय ने शोरूम में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को चाबियां सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
किसानों ने बताया कितना हुआ लाभ
अभनपुर के बिरोदा गांव के निवासी श्री रवि कुमार साहू को मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। श्री रवि साहू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह नया हार्वेस्टर खरीद पाएंगे। वह पहले सेकंड हैंड हार्वेस्टर खरीदने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि ‘जीएसटी उत्सव’ में नए हार्वेस्टर की खरीद पर उन्हें पूरे 2 लाख रुपए की बचत हुई है। श्री साहू ने कहा, “किसानों की परेशानियों का हल हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी जी और किसान-हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ही कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं उन्हें चाबी सौंपी और बड़े स्नेह से संवाद किया। श्री रवि ने कहा कि उनके पास दो एकड़ खेत है, और अब हार्वेस्टर आने से वह गांव में साझेदारी के जरिए और अधिक खेती कर पाएंगे। उन्होंने जीएसटी में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया।
इसी तरह, अभनपुर कोलर से आए वरिष्ठ किसान श्री ज्ञानिक राम साहू को भी मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके नए ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। श्री साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण उन्हें ट्रैक्टर की खरीद पर 60 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बचत से उनका परिवार त्योहार को और भी अच्छे तरीके से मना पाएगा।
बिक्री बढ़ी, कीमतें हुईं कम: शोरूम प्रोप्राइटर
ट्रैक्टर शोरूम के प्रोप्राइटर श्री अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि जीएसटी दरें घटने से बिक्री में वृद्धि हुई है और ग्राहकों में उत्साह बढ़ा है। उन्होंने जानकारी दी कि जो ट्रैक्टर पहले 10.25 लाख रुपए में मिलता था, वह अब 9.75 लाख रुपए में उपलब्ध है, जिससे किसानों को 50 हजार रुपए की सीधी बचत हो रही है। इसी क्रम में, 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख में और 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपए में मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि कीमतों में इस कमी और फेस्टिवल डिस्काउंट के संयोजन से किसानों को काफी बड़ी बचत हो रही है। जीएसटी दर घटने के बाद हार्वेस्टर भी सस्ते हो गए हैं।
बाइक खरीदी पर 7 हजार की बचत
ट्रैक्टर शोरूम के बाद मुख्यमंत्री श्री साय देवपुरी स्थित बजाज बाइक शोरूम पहुंचे और वहां मौजूद ग्राहकों से भी जीएसटी में कटौती के संबंध में बातचीत की। उन्होंने संतोषी नगर निवासी श्री एम.डी. गुलाब को उनकी नई बाइक की चाबी सौंपी। श्री गुलाब ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद बाइक खरीदने पर उन्हें 7 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा, “मैंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी है, जिसकी कीमत पहले 89,000 रुपए थी, जो अब मुझे 82,000 रुपए में मिली।”
मुख्यमंत्री का संदेश: जीएसटी 2.0 से जनता को मिली वास्तविक राहत
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तव में राहत दी है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरणों के दाम घटने से किसानों को सीधा फायदा हो रहा है, जिससे उनकी खेती और जीवनयापन अधिक सरल होगा। श्री साय ने आगे कहा कि इस ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के कारण उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है, और त्योहारी सीज़न में परिवारों की खुशियां बढ़ी हैं। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि यह आर्थिक सुधार गति देने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में उत्साह और समृद्धि का एक नया माहौल बना रहा है।
















