मुख्यमंत्री साय ने बगिया में लोगों से की भेंट, सुनीं उनकी तकलीफें और दिए त्वरित समाधान के निर्देश:

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पैतृक गांव बगिया में दीपावली के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में आए आमजनों से मुलाकात की और उन्हें दीपों के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री को दिवाली की बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उनके गृह ग्राम बगिया पहुँचे थे। इस स्नेहपूर्ण भेंट के दौरान, मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतों और समस्याओं को भी सुना तथा उनसे संबंधित आवेदन भी स्वीकार किए। इस अवसर पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके विभागों से संबंधित सभी आवेदनों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर और तुरंत किया जाए।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण जनों, महिलाओं, किसानों, विद्यार्थियों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से एक-एक करके भेंट की। शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही उन्होंने धैर्यपूर्वक लोगों की परेशानियां भी सुनीं। प्राप्त आवेदनों के संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर आवेदन का समाधान एक निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाना चाहिए। इस मुलाकात के दौरान लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आपूर्ति, सड़क निर्माण, सार्वजनिक सुविधाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित मांगें और आवेदन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए।
















