छत्तीसगढ़
उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुख्यमंत्री साय ने की सौजन्य भेंट, राज्योत्सव समारोह में लिया भाग

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका भी उपस्थित थे।
राज्योत्सव के कार्यक्रम में रोमांचक एयर शो
यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज नवा रायपुर के सेंध जलाशय पर भारतीय वायु सेना की सुप्रसिद्ध “सूर्यकिरण” एरोबेटिक टीम ने एक रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन किया। देश के उप राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित हजारों दर्शकों ने इस अद्भुत और रोमांचक हवाई प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया।
















