मुख्यमंत्री साय ने संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब की 34वीं बरसी महोत्सव में भाग लिया

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल देर शाम राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम पहुँचे। उन्होंने वहाँ संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब जी के 34वें बरसी महोत्सव में शामिल होकर संत परंपरा के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
श्री साय ने गोदड़ीवाला धाम में स्थापित संत गेला राम साहिब जी की प्रतिमा के सामने माथा टेका और छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री का उद्बोधन और संत परंपरा का महत्व
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब जी के बरसी महोत्सव में आने का अवसर मिला। मुझे यहाँ देश भर से आए पूज्य संतों के दर्शन का लाभ प्राप्त हो रहा है। मेरी इच्छा है कि संतों का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ पर हमेशा बना रहे और हर घर में खुशहाली और समृद्धि आए।”
मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर पधारे देश भर के संत-महात्माओं का छत्तीसगढ़ की धरती पर हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि श्री गोदड़ीवाला संत बाबा हरदास राम जी का पूरा जीवन मानव सेवा, त्याग और समर्पण का एक प्रेरणास्रोत रहा है। उनके चरण स्पर्श से छत्तीसगढ़ की यह भूमि धन्य हुई है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि धाम परिसर में समय-समय पर आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर संत बाबा हरदास राम जी की शिक्षाओं और आदर्शों का जीता-जागता उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बरसी महोत्सव मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भक्ति, एकता और सामाजिक सेवा का एक महान पर्व है।
छत्तीसगढ़ का राम से गहरा नाता और ‘श्री रामलला दर्शन योजना’
संत समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका (ननिहाल) और भगवान श्रीराम का ननिहाल है। उन्होंने याद दिलाया कि राजिम में आज भी भगवान श्रीराम और माता सीता द्वारा स्थापित कुलेश्वर महादेव विद्यमान हैं। भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास काल में से लगभग 10 वर्ष छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती पर बिताए थे। प्रदेश के लोग भगवान श्रीराम को आज भी अपना भांजा मानते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के उद्देश्य से ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ चला रही है। इस योजना के तहत पिछले वर्ष 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुँचकर श्रीरामलला के दर्शन किए।
बरसी महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री मोतीलाल साहू, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अनिल थौरानी, श्री ललित जयसिंह, श्री श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।