प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त जारी

प्रधान मंत्री मोदी ने 21वीं किश्त किसानों के खातों में भेजी
भोपाल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त की राशि जारी की। उन्होंने इस किश्त के रूप में पात्र किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान राशि का अंतरण (हस्तांतरण) किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुना प्रधान मंत्री का उद्बोधन
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले के नागौद स्थित बरकोनिया मंदिर परिसर में देखा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किसानों को दिए गए संबोधन को सुना।
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि अंतरित की जा चुकी है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, और नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री प्रतिभा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
















