मुख्यमंत्री साय ने ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ पुस्तक का किया लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 14 दिसंबर 2025 को नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ नामक एक विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
पुस्तक का उद्देश्य और विषय-वस्तु
यह विशेष कॉफी टेबल बुक, छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (तत्कालीन) और उसकी उत्तराधिकारी पावर कंपनियों की 25 वर्षों की शानदार यात्रा, उपलब्धियों और विकास की कहानी पर केंद्रित है। इसे छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री का वक्तव्य
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक बदलावों, बुनियादी ढांचे के विकास, नवाचारों और लोक-कल्याणकारी कार्यों का एक जीवंत प्रमाण है।
पुस्तक में दर्शाया गया है कि राज्य ने किस तरह मज़बूत योजना, आधुनिक प्रौद्योगिकी और उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाकर ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यह सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना से लेकर 32 हज़ार मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता, कोयला खनन के सुचारू प्रबंधन और राज्य भर में पारेषण-वितरण नेटवर्क के विस्तार तक बिजली क्षेत्र में किए गए व्यापक सुधारों को प्रदर्शित करती है।
बधाई एवं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस सराहनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण, प्रतिबद्धता और महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।
विमोचन समारोह में उपस्थिति
इस गरिमामय अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे:
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी: श्री सुबोध कुमार सिंह
ऊर्जा सचिव और अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी: श्री रोहित यादव
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक: श्री राजेश कुमार शुक्ला
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक: श्री भीम सिंह कंवर
अन्य वरिष्ठ अधिकारी: श्री जे.एस. नेताम, श्री संजीव सिंह और श्री आशुतोष जायसवाल
















