मुख्यमंत्री 18 को करेंगे रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितंबर को सुबह 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, साथ ही विधायक श्री इन्द्रकुमार साहू और श्री रोहित साहू भी उपस्थित रहेंगे।
इस नई मेमू पैसेंजर सेवा के शुरू होने से यात्रियों को रायपुर और राजिम के बीच यात्रा करने का एक आसान, सुगम और किफायती तरीका मिलेगा। विशेषकर, ग्रामीण इलाकों से राजधानी रायपुर आने वाले छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के ‘प्रयाग’ कहे जाने वाले राजिम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलने से यहाँ के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले से चल रही रायपुर-अभनपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन को अब राजिम तक बढ़ा दिया गया है। 19 सितंबर 2025 से यह ट्रेन नियमित रूप से ‘गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर’ के नाम से दोनों तरफ से, यानी राजिम और रायपुर से, हर दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 6 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 पावरकार शामिल हैं।
















