जशपुर जिले में 6.5 किमी नई सड़क बनेगी, ₹6.91 करोड़ मंजूर

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी सोच और विकास के प्रति अटूट समर्पण का ही नतीजा है कि जशपुर जिले को एक और बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने सीसरिंगा से महलंग होते हुए सहसपुर तक 6.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए ₹6.91 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।
बारिश में कीचड़ और गर्मियों में धूल से परेशान ग्रामीणों को अब सुगम और सुरक्षित सफर का तोहफा मिलेगा। इस सड़क के बनने से स्कूली बच्चों, बीमारों और किसानों की दिक्कतें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। नई सड़क बनने से इलाके में आवागमन तो आसान होगा ही, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। अब किसान अपनी फसल और ग्रामीण अपने उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंचा पाएंगे। इसके अलावा, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
राज्य सरकार की इस मंजूरी से इलाके के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बेहद खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सड़क से विकास की रफ्तार बढ़ेगी और लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा।
















