सीएम साय को ‘राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव’ के लिए मिला आमंत्रण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मंत्रालय (महानदी भवन) में राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कौशल विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आगामी ‘राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026’ की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए भावभीना निमंत्रण दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
मुलाकात के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और समिति के सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
श्री के.के. भारद्वाज और डॉ. संदीप जैन
श्री नरेंद्र लोधी और श्री गोविंद वर्मा
श्री पुष्कर साहू और श्री संतोष लोधी
श्री अशोक चंद्राकर और श्री देवनाथ साहु
श्री राकेश सोनकर और श्री हीरामन कोसले
श्री विक्रम परमार और श्री चंद्रशेखर साहू
श्री गणेश राम साहू और श्री दूजे राम धीवर
इस महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और राजा मोरध्वज की ऐतिहासिक गाथा को जन-जन तक पहुँचाना है। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए समिति का आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।
















