सीएम साय आज अटल उत्कृष्ठ शिक्षा योजना का करेंगे शुभारंभ, श्रम मंत्री देवांगन रहेंगे मौजूद

रायपुर। 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अपने सिविल लाइंस स्थित निवास पर अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना की शुरुआत करेंगे। यह योजना श्रम विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को राज्य के बेहतरीन आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है।
इस समारोह में, मुख्यमंत्री उन छात्रों को सम्मान पत्र देंगे जिन्हें इस योजना के तहत मुफ्त शिक्षा के लिए चुना गया है। इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम का महत्व
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा आयोजित किया गया है, जो श्रम विभाग के अधीन आता है। अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का लक्ष्य उन परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है जो निर्माण कार्यों से जुड़े हैं। यह पहल उनके भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करने में सहायक होगी।