छत्तीसगढ़

“रायपुर शहर में कमिश्नर प्रणाली से कानून-व्यवस्था होगी मजबूत” : डिप्टी सीएम शर्मा

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मुकाबले पर अपनी बात रखी. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को पिछली बार से भी बड़ी हार देगी. इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की. शर्मा ने कहा कि इस प्रणाली को लाने से पुलिस को अपने फैसले खुद लेने की और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने की अधिक आजादी मिलेगी. यह व्यवस्था पुलिस को ज्यादा अधिकार और तेजी से निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था और भी मजबूत होगी.

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया को बताया कि अमित शाह इस दौरान बस्तर के मशहूर दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. वे खास तौर पर मुरिया दरबार में हिस्सा लेंगे, जो 75 दिनों तक चलने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन का एक मुख्य हिस्सा है. जगदलपुर में मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा, 600 साल पुराना एक उत्सव है जो आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों से जुड़ा है. यह अब नक्सलवाद से मुक्त बस्तर की शांति और सांस्कृतिक उन्नति का प्रतीक बन चुका है.

शर्मा ने कहा, “गृहमंत्री का यह दौरा बस्तर के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा. बस्तर अब नक्सलवाद के प्रभाव से बाहर निकलकर शांति और खुशी से अपने त्योहार मना रहा है.” इस दौरे का निमंत्रण बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने 19 सितंबर को दिल्ली में अमित शाह से मिलकर दिया था, और उन्हें मां दंतेश्वरी की एक पवित्र तस्वीर भी भेंट की थी. अमित शाह ने खुद भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस बात की पुष्टि की कि वे 75-दिवसीय मुरिया दरबार में भाग लेंगे. उनका यह दौरा राज्य सरकार के नक्सल-विरोधी अभियान की सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button