जेल में बंद कवासी लखमा को कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया है। इस परिषद में छत्तीसगढ़ के आठ नेताओं को भी जगह मिली है।
जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें दीपक बैज, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह, और खेल साय जैसे नाम हैं। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि इस सूची में विधायक कवासी लखमा का नाम भी है, जो पिछले आठ महीनों से जेल में बंद हैं। कांग्रेस ने जेल में होने के बावजूद लखमा पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
AICC ने अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद बनाई है।
छत्तीसगढ़ के 8 नेता इसमें शामिल किए गए हैं।
दीपक बैज, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह, और खेल साय सूची में हैं।
कवासी लखमा, जो 8 माह से जेल में हैं, को भी परिषद में शामिल किया गया है।
















