पंडरिया विधानसभा में कनेक्टिविटी को रफ्तार : ₹19.50 करोड़ के सड़क कार्यों की शुरुआत

कवर्धा। पंडरिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने मंगलवार को क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए लगभग 19 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत वाली 6 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इन प्रमुख मार्गों का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत इन कार्यों से कई गांवों का सीधा संपर्क बेहतर होगा। विकास कार्यों का विवरण इस प्रकार है:
दामापुर क्षेत्र: माकरी से पटुवा (₹5.85 करोड़) और दामापुर से बहबलिया (₹3.08 करोड़) तक नई सड़कों का निर्माण।
हथमुड़ी क्षेत्र: हथमुड़ी से कोलेगांव तक (₹4.76 करोड़) सड़क मार्ग का विकास।
कुण्डा क्षेत्र: कुण्डा से माकरी (₹2.15 करोड़), कुंडा से सेन्हाभांठा (₹1.69 करोड़) और सेन्हाभाटा से महका (₹1.93 करोड़) तक के निर्माण कार्य शामिल हैं।
“सड़कें ग्रामीण विकास की जीवनरेखा”
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए विधायक भावना बोहरा ने कहा कि गांवों की मजबूती ही देश की प्रगति का आधार है। उन्होंने जोर दिया कि बेहतर सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंचने का रास्ता हैं।
विधायक के संबोधन के मुख्य बिंदु:
आर्थिक मजबूती: सुगम रास्तों से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
आत्मनिर्भर गांव: इन परियोजनाओं से छोटे उद्योगों और स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।
सर्वांगीण विकास: बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने का लक्ष्य है।
इस कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने इन विकास कार्यों के लिए हर्ष व्यक्त किया।
















