स्कूलों में सांता क्लॉज बनने को लेकर विवाद, विहिप और बजरंग दल का कड़ा रुख

रायपुर। रायपुर में क्रिसमस के आयोजनों को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों और राजनीतिक दलों के बीच बहस छिड़ गई है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनाने पर कड़ा ऐतराज जताया है।
संगठनों की चेतावनी और तर्क
बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया है कि वे स्कूलों में सांता क्लॉज की परंपरा का विरोध करेंगे। उनके अनुसार:
सांस्कृतिक आधार: भारत एक देवभूमि है और यहाँ संतों की परंपरा रही है, जिसमें सांता क्लॉज जैसे पश्चिमी पात्रों का कोई स्थान नहीं है।
कार्रवाई की धमकी: संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी स्कूल में बच्चों को सांता क्लॉज बनाया गया, तो वे वहां विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शांति और सौहार्द की अपील
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारत ‘सर्वधर्म समभाव’ के सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने मुख्य रूप से इन बातों पर जोर दिया:
कानून व्यवस्था: किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
सद्भावना: त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए और ऐसे कार्यों से बचना चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।
राजनीति: उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रम फैलाकर समाज में दरार डालने की कोशिशें नहीं होनी चाहिए।
















