मुख्यमंत्री साय व एनएमआईएमएस प्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय, महानदी भवन में नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) के प्रतिनिधि श्री जगदीश वी पारिख ने सौजन्य मुलाकात की। इस भेंट के दौरान, छत्तीसगढ़ राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विशेष प्रयासों और भविष्य की नई संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।
श्री पारिख ने मुख्यमंत्री को संस्थान की ओर से नया रायपुर के एडुसिटी में अपना कैंपस स्थापित करने के प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होंने NMIMS द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
इसके अतिरिक्त, श्री पारिख ने मुख्यमंत्री को आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ पी चौधरी से हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया और मंत्री महोदय के माध्यम से हर संभव विभागीय सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प के साथ नया रायपुर में एडुसिटी का विकास कर रही है। उन्होंने ज़ोर दिया कि एडुसिटी के माध्यम से राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट संस्थानों में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा और उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के आने से राज्य के युवाओं को मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी। एडुसिटी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के संचालन से युवाओं के कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के बेहतर अवसर सृजित होंगे।
एडुसिटी का उद्देश्य और महत्व
यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार नया रायपुर को एक शैक्षणिक केंद्र (एजुकेशनल हब) के रूप में विकसित करने के लिए एडुसिटी का निर्माण कर रही है।
एडुसिटी में मल्टी-डिसिप्लीनरी विश्वविद्यालय, रिसर्च सेंटर, इन्क्यूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान एवं नवाचार केंद्र, और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना का प्रस्ताव है।
इससे प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, शोध (रिसर्च) और स्टार्टअप के अवसर प्राप्त होंगे।
नया रायपुर में पहले से ही आईआईआईटी (IIIT), आईआईएम (IIM), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान सफलतापूर्वक चल रहे हैं।
एडुसिटी के पूरी तरह से विकसित होने पर, यहाँ शिक्षा का एक सशक्त और आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हो जाएगा।
इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
















