मुख्यमंत्री साय ने रखी संयुक्त पावर कंपनीज मुख्यालय की नींव

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के नए संयुक्त मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। इस शुभ अवसर पर, उन्होंने पूजा-अर्चना कर भवन का 3D मॉडल भी प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मौलश्री का पौधा भी लगाया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अत्याधुनिक भवन अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल को बढ़ावा देगा और सभी पावर कंपनियों की सेवाएँ एक ही जगह उपलब्ध कराएगा।
छत्तीसगढ़ की प्रगति और ऊर्जा क्षेत्र का विस्तार
मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ की 25 साल की विकास यात्रा को एक मिसाल बताते हुए कहा कि संकल्प और संवेदनशीलता के साथ किए गए प्रयास हमेशा ऐतिहासिक परिणाम देते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में राज्य में बिजली उत्पादन केवल 1400 मेगावाट था, जो आज बढ़कर 30,000 मेगावाट हो गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट के नए संयंत्र का उद्घाटन इस प्रगति को और मजबूत करता है। मुख्यमंत्री ने अपनी जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब वैश्विक मानकों के अनुरूप अधोसंरचना और कार्य संस्कृति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस भवन का निर्माण समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए ताकि यह ऊर्जा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन सके।
भविष्य की योजनाएँ और जन-कल्याणकारी पहल
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि नई औद्योगिक नीति के तहत पावर सेक्टर में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे आने वाले वर्षों में 30,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन संभव होगा। इस उपलब्धि से न केवल राज्य में 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी, बल्कि पड़ोसी राज्यों की ज़रूरतें भी पूरी हो सकेंगी। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मुफ्त बिजली पहुँच रही है, जिससे छत्तीसगढ़ मुफ्त बिजली की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ग्रीन बिल्डिंग
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस भवन को ग्रीन एनर्जी पर आधारित बताते हुए कहा कि लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा। यह नौ मंजिला इमारत 10,017 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली होगी, जिसमें तीन अलग-अलग टावर होंगे- एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, दूसरा जनरेशन कंपनी और तीसरा ट्रांसमिशन कंपनी के लिए। इस भवन में 1300 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी, साथ ही 210 सीटों का ऑडिटोरियम, कर्मचारियों के लिए जिम, दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग, मैकेनिकल स्टैक पार्किंग और ई-व्हीकल चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी होंगी। यह भवन बीईई और गृहा की फाइव स्टार ग्रीन रेटिंग मानकों के अनुरूप होगा और पूरी तरह से भवन प्रबंधन प्रणाली (BMS) से संचालित होगा। मंत्रालय, संचालनालय और पुलिस मुख्यालय के पास स्थित यह भवन अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत कर राज्य के ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा देगा।
इस कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री सुनील सोनी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक श्री इंद्र कुमार साहू सहित कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।