छत्तीसगढ़ में ‘मोंथा’ चक्रवात का असर : सिस्टम उत्तर की ओर बढ़ा, कई जिलों में बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘मोंथा’ चक्रवाती तूफान का प्रभाव लगातार बना हुआ है, जिसके कारण राज्य के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। तीव्र चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के अवशेष के रूप में दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। हालांकि, आज (शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025) से पूरे राज्य में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।
कहां कितनी हुई बारिश?
साइक्लोन ‘मोंथा’ के असर से कई स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में सबसे अधिक 6 सेंटीमीटर (सेमी) बारिश बड़े बचेली में हुई।
इसके अलावा, भोपालपटनम में 4 सेमी, कुसमी में 3 सेमी, कुटरू, गंगालूर, भैरमगढ़, दुर्गकोंदल और नारायणपुर में 2 सेमी, और औंधी, सामरी, कांसाबेल, उसूर, मानपुर, जगदलपुर, ओरछा, बिहारपुर, कुआकोडा, कटघोरा, बुलबुला सहित बस्तर और बीजापुर में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई।
राजधानी रायपुर में भी सुबह के समय हल्की बारिश हुई, जिसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।
अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है:
जशपुर और बलरामपुर में बादल गरजने, आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।
वहीं, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में भी मध्यम बारिश हो सकती है।
















