छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उद्योगपतियों में उत्साह

रायपुर। अहमदाबाद में हुए ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में, वेल्सपन समूह के निदेशक और एसोचैम गुजरात के अध्यक्ष, श्री चिन्तन ठाकर, ने एसोचैम गुजरात के सह-अध्यक्ष श्री जेमिन शाह और अन्य प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
इस भेंट के दौरान, उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की प्रबल इच्छा व्यक्त की। उन्होंने राज्य के खनिज, धातु, उर्वरक, पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा (एनर्जी), और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और निवेश के अवसरों को आगे बढ़ाने की बात कही।
















