उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सामाजिक मूल्यों पर दिया जोर : सुरेठी कुर्मी समाज को दी 30 लाख की सौगात

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा शनिवार को बोड़ला विकासखंड के ग्राम पोड़ी पहुंचे, जहाँ उन्होंने सुरेठी कुर्मी समाज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने समाज की प्रगति के लिए 30 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की, जिसका उपयोग छात्रावास निर्माण और भवन के विस्तार के लिए किया जाएगा।
ग्राम आगमन पर सामाजिक बंधुओं ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री शर्मा ने समाज के प्रति समर्पित कर्मठ प्रतिनिधियों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
“शिक्षा के साथ संस्कार भी हैं अनिवार्य”
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सामाजिक मजबूती के लिए संस्कारों को आधार स्तंभ बताया। उन्होंने कहा:
संस्कार और प्रगति: केवल डिग्री हासिल करना पर्याप्त नहीं है। यदि शिक्षा के साथ अच्छे नैतिक मूल्य नहीं जुड़ेंगे, तो व्यक्ति समाज को सही दिशा नहीं दे पाएगा।
सार्थक जीवन: बिना संस्कारों के उच्च शिक्षा का कोई सकारात्मक फल नहीं मिलता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जो युवा अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान करते हैं, वे कभी गलत मार्ग पर नहीं भटकते।
सांस्कृतिक विरासत: भारत और छत्तीसगढ़ की संस्कृति संस्कारों से समृद्ध है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को इस गौरवशाली परंपरा से जोड़कर रखना होगा।
खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन
इसी कार्यक्रम के दौरान, उपमुख्यमंत्री ने खेल जगत की उभरती प्रतिभाओं की भी सराहना की। कवर्धा प्रीमियर लीग (KPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी लवकेश वर्मा (नेउरगांव) और पोषण वर्मा (लेंजाखार) को श्री शर्मा ने सम्मानित किया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
इस गरिमामयी अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि मनीराम साहू, वर्मा समाज के अध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा, भगवती प्रसाद वर्मा, रवि वर्मा, शत्रुहन वर्मा, पुराण वर्मा, सरपंच मिथिला साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
















