उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में ‘रेडी-टू-ईट’ यूनिट का किया शुभारंभ

रायपुर। राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें रेडी-टू-ईट पोषण आहार निर्माण का दायित्व सौंप रही है। यह पहल महिलाओं के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगी। गुरुवार को, उपमुख्यमंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने तुरेनार स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क परिसर में प्रगति महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट इकाई का विधिवत उद्घाटन किया।
उत्पादन और लाभ
इस इकाई में बनने वाला पौष्टिक आहार 409 आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
इन केंद्रों पर प्रतिमाह लगभग 70 से 75 टन रेडी-टू-ईट आहार की खपत होगी।
इससे न केवल बच्चों का पोषण सुनिश्चित होगा, बल्कि महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता मिलेगी।
इस इकाई की उत्पादन क्षमता प्रति घंटे 5 क्विंटल है।
इकाई की वित्त व्यवस्था
यूनिट की मशीनरी पर कुल लागत लगभग 55 लाख रुपये आई है।
लागत का 35 प्रतिशत अनुदान उद्योग विभाग से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत प्राप्त हुआ है।
शेष राशि जीवन ज्योति क्लस्टर संगठन के माध्यम से बैंक लोन द्वारा जुटाई गई है।
उपमुख्यमंत्री का कथन
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने बच्चों और महिलाओं के सुपोषण को ध्यान में रखते हुए, पोषण आहार तैयार करने की जिम्मेदारी फिर से महिला शक्ति के हाथों में सौंपी है। उन्होंने ज़ोर दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार महिला स्व सहायता समूहों को तकनीकी, वित्तीय और बाजार सहायता देकर रेडी-टू-ईट उद्योग से जोड़ रही है। यह कदम बस्तर की महिलाओं की आर्थिक सक्षमता और सशक्तता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
समारोह में उपस्थिति
इस उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजकुमार देवांगन के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
















