उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मोटियारी में नवधा रामायण समारोह में हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक, श्री विजय शर्मा, ने आज ग्राम मोटियारी में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री राम की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा समग्र जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।
श्रोताओं के साथ बैठकर किया रामायण पाठ का श्रवण
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं के बीच बैठकर, रामायण मंडली द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित भजनों और स्तुति का श्रद्धापूर्वक श्रवण किया।
शर्मा ने बताया रामायण का महत्व
इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में नवधा रामायण के आयोजन की परंपरा बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि रामायण मंडलियों के माध्यम से भगवान श्रीराम के उच्च आदर्शों और जीवन-मूल्यों को गीतों के रूप में जन-जन तक पहुंचाना हमारी सांस्कृतिक विरासत है, जिसका निर्वहन आज भी पूरे समर्पण के साथ किया जा रहा है।
उन्होंने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में भाईचारा, नैतिकता और उत्तम संस्कारों को विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















