आईईडी ब्लास्ट में घायल महिला कांस्टेबल से मिले डिप्टी सीएम शर्मा

चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर, सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुईं महिला कांस्टेबल मुचाकी दुर्गा का हालचाल जाना।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने घायल कांस्टेबल दुर्गा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान, उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ चर्चा की और उन्हें कांस्टेबल दुर्गा के लिए हरसंभव उत्कृष्ट और बेहतर इलाज का प्रबंध करने के सख्त निर्देश दिए। चिकित्सकों ने बताया कि कांस्टेबल मुचाकी दुर्गा अब खतरे से बाहर हैं, हालांकि गंभीर चोटों के कारण उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा।
घटना की पृष्ठभूमि
यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि महिला कांस्टेबल दुर्गा सुकमा जिले में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और डिस्ट्रिक्ट फोर्स की एक संयुक्त टीम के साथ एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के लिए गोगुण्डा की पहाड़ी क्षेत्र में गई थीं। जब वे जंगल के रास्ते में आगे बढ़ रही थीं, तो अनजाने में उन्होंने नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पर पैर रख दिया, जो उस समय सक्रिय था। विस्फोट के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनके पैर, हाथ, आंख और चेहरे पर गंभीर जख्म आए। घटना के तुरंत बाद प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें आगे के विशेष इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया था।
उपमुख्यमंत्री ने दिया हौसला
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल में महिला कांस्टेबल दुर्गा से मुलाकात के दौरान न सिर्फ उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि उनके साथ आए परिजनों से भी बातचीत की। उपमुख्यमंत्री ने दुर्गा की बड़ी बहन मुचाकी करुणा से बात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य शासन की ओर से उन्हें हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
















