रायपुर के प्लांट में भीषण हादसा : कई मजदूरों के हताहत होने की आशंका

रायपुर। राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र में स्थित हीरा इस्पात और पावर प्लांट से एक दुखद खबर सामने आई है। शुक्रवार दोपहर को प्लांट के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन प्लांट का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर कई मजदूर दब गए।
हादसे के संबंध में मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत होने की आशंका है, जबकि 6 से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतकों में प्लांट प्रबंधन से जुड़े कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर लगभग 2 बजे हुआ। टीजी बिल्डिंग (TG Building) में पैलेट बॉक्स (Pellet Box) पर काम चल रहा था, जो अचानक गिर पड़ा। इसके परिणामस्वरूप वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। घटना होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल (रेस्क्यू टीम) तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। हालांकि, हादसे में हताहतों की संख्या के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
















