डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल : कवर्धा के 15 गांवों में सीसी सड़क निर्माण को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय शर्मा के अथक प्रयासों से ग्रामीण सड़कों को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ‘मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना’ के तहत, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों में सीमेंट-कंक्रीट सड़क और नाली निर्माण के लिए 618.76 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके तहत, कुल 7.40 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी।
ग्रामीणों को मिलेगी धूल और कीचड़ से मुक्ति
इस मंजूरी से इन गांवों के लोगों को लंबे समय से चली आ रही कच्ची, धूल भरी और कीचड़ युक्त सड़कों की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। यह पहल इन ग्रामीण क्षेत्रों को एक स्वच्छ और सुगम परिवेश प्रदान करने में सहायक होगी।
जिन 15 गांवों में यह महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुआ है, वे हैं:
बैहरसरी
बम्हनी
मजगांव (ग्राम पंचायत चंदैनी)
कोठार
गुलालपुर
सैगोना
गुलालपुर
सारंगपुरखुर्द
नेवारी
बंदौरा
मोहगांव
खाम्ही
रौचन
अमरौड़ी
सरेखा
पालीगुढ़ा
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण परियोजना का भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से न केवल गांव की गलियां धूल और कीचड़ मुक्त होंगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा।
इस स्वीकृति से संबंधित गांवों में खुशी का माहौल है। ग्रामवासियों ने उप मुख्यमंत्री शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सक्रिय प्रयास से गांवों में विकास की नई लहर आई है।
‘ग्राम गौरव पथ योजना’ के माध्यम से स्वीकृत यह कार्य, ग्राम स्तर पर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ, स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर गांवों के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।
















