किसानों की समस्याओं पर डिप्टी सीएम का त्वरित कदम : कुरूवा पटवारी निलंबित

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सहसपुर लोहारा की अपनी यात्रा के दौरान तहसील कार्यालय के बाहर किसानों को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया। उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस दौरान, उपमुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर शांतिपूर्वक किसानों की समस्याओं और शिकायतों को ध्यान से सुना।
किसानों की शिकायत पर विजय शर्मा ने लिया एक्शन
किसानों ने उन्हें बताया कि हल्का नंबर 15, ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा किसानों के विभिन्न कार्यों को जानबूझकर टाल रहे हैं और उन्हें पूरा करने में अनावश्यक देरी कर रहे हैं। इस गंभीर शिकायत को सुनते ही विजय शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर ही पटवारी राजेश शर्मा को निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने तुरंत आदेश का पालन किया और वहीं पर निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
किसानों के साथ जमीन पर बैठकर की चर्चा और दिए सख्त निर्देश
गृहमंत्री विजय शर्मा ने किसानों से धान खरीदी की स्थिति और राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।
मौके पर उपस्थित सभी पटवारियों से उपमुख्यमंत्री ने उनके कार्यों की प्रगति पूछी और कड़े निर्देश दिए कि किसानों के किसी भी काम में लापरवाही, विलंब या टालमटोल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों से जुड़े सभी राजस्व कार्य समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरे होने चाहिए।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही पाई जाती है, तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को पूरे क्षेत्र की लगातार निगरानी करने और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भी निर्देश दिया।
















