रायगढ़ में तेजी से हो रहा नगरीय सुविधाओं का विकास : वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि रायगढ़ में आम जनता के लिए शहरी सुविधाओं का विस्तार तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य रायगढ़ को एक सुंदर और सुनियोजित शहर के रूप में विकसित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में बुनियादी ढाँचे का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है।
प्रमुख विकास कार्यों का शुभारंभ और घोषणाएँ
वित्त मंत्री श्री चौधरी आज रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 41, तुर्कूमुड़ा में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 48.44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीमेंट-कंक्रीट (CC) सड़क और 10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही, उन्होंने संतोषी मंदिर के पास छठ घाट निर्माण के लिए भी 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
शिक्षा, कौशल और सांस्कृतिक पहल
श्री चौधरी ने रायगढ़ में शिक्षा और करियर विकास के लिए चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रायगढ़ संभाग मुख्यालय से बाहर ऐसा पहला जिला है जहाँ ‘प्रयास विद्यालय’ संचालित किया जा रहा है, जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराता है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी की तर्ज़ पर ‘नालंदा परिसर’ की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा, संगीत महाविद्यालय और ऑक्सीजोन जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी काम शुरू हो चुका है।
जनहितकारी योजनाएँ और किसानों को संबल
वित्त मंत्री ने राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है, और किसानों को दो साल का लंबित बोनस भी दिया गया है। ‘रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना’ के तहत रायगढ़ जिले के 1200 से अधिक श्रद्धालु अब तक अयोध्या, काशी और अन्य तीर्थ स्थलों का दर्शन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, नई सरकार के गठन के बाद बड़ी संख्या में आवासों के निर्माण को मंज़ूरी दी गई है, जिससे गरीब परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है।
इस अवसर पर रायगढ़ महापौर श्री जीवर्धन चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
















